नई दिल्ली, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर ने गोवा के सीएम के रूप में शपथ ली। गवर्नर मृदुला सिन्हा ने पर्रिकर को सीएम पोस्ट की शपथ दिलाई। बीजेपी को सपोर्ट करने वाले 7 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। पर्रिकर को 16 तारीख को असेम्बली में बहुमत साबित करना है।
महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (MGP) से सुदिन धवलीकर और मनोहर अजगांवकर, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई, जयेश सालगांवकर और विनोद पलिनकर और निर्दलीय रोहन खउंटे और गोविंद गावडे के अलावा बीजेपी के फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकैकर ने मंत्री पद की शपथ ली।
मनोहर पर्रिकर तीसरी बार गोवा के सीएम बने। पर्रिकर को दो बार सीएम पोस्ट की शपथ लेनी पड़ी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पर्रिकर और उनकी टीम को बधाई दी। कांग्रेस को गोवा चुनाव में 17 सीटें मिलीं हैं। एक विधायक NCP का भी है।
BJP- 13
GPF- 3
MGP- 3
OTHERS- 2
GPF- 3
MGP- 3
OTHERS- 2