लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखण्ड राज्य के चकराता क्षेत्र में दलितों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता रखने वाले लोगों द्वारा मन्दिर प्रवेश के मामले में एक सांसद सहित कई अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने की तीव्र निन्दा करते हुये इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग उत्तराखण्ड की कांग्रेस सरकार से की है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि सांसद व स्थानीय दलित नेतागण अपने समाज के लोगों के साथ इलाके के एक मन्दिर में प्रवेश कराने गये थे। यह मामला संवेदनशील होते हुये भी स्थानीय पुलिस ने वहां पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था नहीं की, जिस कारण यह अप्रिय घटना हुई और सांसद सहित अन्य कई लोग इस जातिवादी हमले में घायल हो गये। उन्होंने कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड की सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है। दलित नेताओं को समुचित सुरक्षा व घायल लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था की मांग करते हुये सुश्री मायावती ने कहा कि भविष्य में आगे ऐसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिये भी राज्य की सरकार को समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है। उत्तराखण्ड राज्य में खासकर विधानसभा आमचुनाव के नजदीक होने के मद्देनजर ऐसे जातिवादी लोगों पर कड़ी निगाह रखने की जरूरत है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो और प्रदेश में शन्ति-व्यवस्था बनी रहे।