मन-की-बात में गरीब बच्चों की सहायता को समर्पित कोयंबटूर के लोगानाथन की चर्चा की PM मोदी ने

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपने मासिक रेडियो कार्यक्रम‘मन की बात’ में रविवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रहने वाले श्री लोगानाथन का उल्लेख किया और बच्चों की मदद के उनके संकल्प को बेमिसाल बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की इस कड़ी में स्वच्छता अभियान के जन अभियान बनने और इसके महत्व पर चर्चा करते हुए श्री लोगानाथन की कहानी सुनायी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बारे में मिली जानकारी के आधार पर बताया कि लोगानाथन बचपन में गरीब बच्चों के फटे कपड़ों को देखकर अक्सर परेशान हो जाते थे। इसके बाद उन्होंने ऐसे बच्चों की मदद का प्रण लिया और अपनी कमाई का एक हिस्सा इन्हें दान देना शुरू कर दिया। जब पैसे की कमी पड़ी तो लोगानाथन ने शौचालय तक साफ़ किये ताकि जरूरतमंद बच्चों की मदद हो सके। वह पिछले 25 सालों से पूरी तरह समर्पित भाव से अपने इस काम में जुटे हैं और अब तक 1500 से अधिक बच्चों की मदद कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने उनके प्रयास की सराहना करते हुए,“ देशभर में हो रहे इस तरह के अनेकों प्रयास न सिर्फ हमें प्रेरणा देते हैं बल्कि कुछ नया कर गुजरने की इच्छाशक्ति भी जगाते हैं।

स्वच्छ भारत अभियान ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों, विशेषकर युवाओं को सामूहिक भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया है।”

इस संदर्भ में उन्होंने सूरत में युवाओं की एक टीम ‘ प्रोजेक्ट सूरत’ की भी चर्चा की जिसका लक्ष्य सूरत को स्वच्छ एवं स्वस्थ विकास का एक आदर्श नगर बनाना है। ‘सफाई संडे’ नाम से युवाओं के इस अभियान की शुरुआत पहले सार्वजानिक जगहों और डुमस बीच से हुई । बाद में ये लोग तापी नदी के किनारों की सफाई में जुट गए । इससे जुड़े लोगों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस टीम ने लाखों किलोग्राम कचरा हटाया है।

उन्होंने अंबाजी में ‘भादरवी पूनम मेले’ में इस बार 50 लाख से ज्यादा लोगों आने और उनकी ओर से गब्बर हिल के एक बड़े हिस्से में सफाई अभियान चलाए जाने की भी चर्चा की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मंदिरों के आसपास के पूरे क्षेत्र को स्वच्छ रखने का ये अभियान बहुत प्रेरणादायी है।

Related Articles

Back to top button