मप्र में सरकार की लापरवाही से लोग पी रहे हैं दूषित पानी, आठ की मृत्यु कई बीमार : कांग्रेस

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने कहा है कि मध्य प्रदेश में लोग सरकार की लापरवाही के कारण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं जिसके कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य कई बीमार हैं लेकिन सरकार उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है।

कांग्रेस ने बुधवार को यहां आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्वच्छ पेयजल देने का नारा तो बुलंद करती है लेकिन मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में दूषित पानी पीने से आठ लोगों की मौत हो गई। इंदौर में लोग शिकायत करते हुए साफ पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। राज्य सरकार की अनदेखी के कारण लोगों को मजबूरन गंदा पानी पीना पड़ रहा है जिसके कारण यह दुखद ख़बर आ रही है।

पार्टी ने कहा है कि इंदौर में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत हुई और कई बीमार हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया और कहा कि उसकी बेरुखी का खामियाजा निर्दोष जनता भुगत रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि दूषित पानी की वजह से बीमार लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है लेकिन असलियत इसके उलट है। जब तक पीड़ित परिवार अस्पताल में पैसे नहीं जमा कर रहे, उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। सरकार ने पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

मध्य प्रदेश के दूषित जल से पीड़ित लोगों ने श्री पटवारी से मुलाकात की और उन्हें अपनी पीड़ा बताई है। उन्होंने पीड़ितों की शिकायतें सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। पार्टी ने कहा है कि भाजपा न सिर्फ लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है, बल्कि ऐसे संवेदनशील मामले में प्रचार करने से बाज नहीं आ रही है।

कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों की गंदा पीने से जान गयी है राज्य सरकार ने उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद दी है। उनका कहना है कि ऐसा कर राज्य के मुख्यमंत्री ने लोगों की जान की कीमत दो लाख रुपए लगाई है।

Related Articles

Back to top button