कोलकाता , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर आज चिंता जताई। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा , ‘‘ ईंधन के दाम बार – बार बढ़ रहे हैं। कृषि और परिवहन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं तथा आम आदमी को इसका बोझ उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से इस बढ़ोत्तरी को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा , गंभीर स्थिति के बावजूद केंद्र सरकार समाधान तलाशने के लिए कोई भी गंभीर कदम क्यों नहीं उठा रही ? उन्हें कार्रवाई करने की जरुरत है। सत्तारूढ़ पार्टी की युवा ईकाई ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कई जिलों में पिछले सप्ताह रैलियां निकाली थीं।