कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। बनर्जी ने ट्वीट किया, “डॉ. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन। संविधान निर्माण में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।”
आंबेडकर सिर्फ कानूनविद ही नहीं, एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक भी थे जिन्होंने दलितों, महिलाओं और मजदूरों से सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। आज ही के दिन 1956 में आंबेडकर का निधन हुआ था। इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।