नई दिल्ली, महाभारत को मॉर्डन अंदाज में पेश करने वाली शॉर्ट फिल्म ‘मम्माज ब्वॉयज’ के खिलाफ कुछ हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। शॉर्ट फिल्म में पांच पांडवों और द्रोपदी के विवाहित जीवन को 2016 का परिवेश देने की कोशिश की गई है।’ ‘मम्माज ब्वॉयज’ को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे हिंदू समाज के खिलाफ साजिश करार दिया है। चक्रपाणि के मुताबिक उन्होंने अपने संगठन के लोगों को फिल्म से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है। चक्रपाणि ने कहा, ‘जिसने फिल्म बनाई, जिन्होंने इसमें काम किया, उन सभी के जेल जाने का योग बन चुका है।
‘हिन्दू सेना’ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने चेतावनी दी है कि इस फिल्म को यू ट्यूब से नहीं हटाया गया तो फिल्म से जुड़े लोगों को हमारे संगठन के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये फिल्म एक बड़े महाग्रंथ का मजाक बनाकर भारतीय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश है। वहीं ‘मम्माज ब्वॉयज’ की प्रोड्यूसर अशी दुआ ने कहा है कि इस फिल्म को सिर्फ फिक्शन की तरह देखा जाना चाहिेए। उन्होंने कहा कि हमारा फिल्म बनाने का उद्देश्य किसी धर्म की भावनाओं को आहत करना नहीं है। इस शार्ट फिल्म में मॉर्डन लुक के साथ मुकुट, मांगपट्टी और ज्वैलरी से किरदारों में भीम को जिम में वर्कआउट करते दिखाया गया है। सारे पात्र धड़ल्ले से इंग्लिश में बात भी करते भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘डेली बेली’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी फिल्में बनाने वाले अक्षत वर्मा ने किया है।’ ‘मम्माज ब्वॉयज’ में कुंती के किरदार में नीना गुप्ता हैं। द्रोपदी का किरदार एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने निभाया है। इस शॉर्ट फिल्म को यू ट्यूब पर दो दिन में ही 2 लाख, 80 हजार से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं।