Breaking News

मराठवाड़ा में कोरोना के 3888 नये मामले, 93 लोगों की मौत

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,888 नये मामले सामने आये और 93 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1017 नये मामले सामने आये और 30 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद लातूर में 641 नये मामले दर्ज किए गये और 20 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 15 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

परभणी में 283 नये मामले सामने आये और 12 मरीजों की मौत हुई। उस्मानाबाद में 449 मामले आये और आठ लोगों की मौत हो गई। नांदेड़ में 208 नये मामले दर्ज किये गये जबकि छह लोगों की मौत हो गयी। हिंगोली में 95 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं जालना में 617 नये मामले सामने आये और दो मरीजों की मौत हो गई।