मराठवाड़ा में कोरोना के 5187 नये मामले, 140 लोगों की मौत

औरंगाबाद,महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5187 नये मामले सामने आये और 140 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1273 नये मामले सामने आये और 29 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसके बाद लातूर में 954 नये मामले दर्ज किए गये और 29 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 759 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 22 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

नांदेड़ में 337 नये मामले सामने आये और 19 मरीजों की मौत हुई। जालना में 566 नये मामले और 16 लोगों की मौत, परभणी में 462 नये मामले और 12 मरीजों की मौत हुयी। इसी प्रकार उस्मानाबाद में 712 मामले और आठ लोगों की मौत तथा हिंगोली में 131 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button