मराठवाडा में कोरोना के 220 नए मामलों की पुष्टि

अौरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोराना वायरस (काेविड-19) महामारी के 220 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियेां ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि उक्त अवधि में इस वायरस के संक्रमण से दो और मरीजों की जान चली गयी।

यूनीवार्ता की ओर से सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में इस अवधि में अौरंगाबाद में सबसे अधिक संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए। इसके बाद जालना में 45 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हिंगोली में 10 नए मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी। लातूर में 35 नये मामले दर्ज किए गये, नांदेड में 20, बीड में 16, उस्मानाबाद में 12 और परभणी में 11 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 3670 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,56,575 तक पहुंच गयी है और अभी तक 19,72,475 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है।

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरेाना के संक्रमण से अभी तक 51,451 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 31,474 है। राज्य में अभी तक 6,48,573 स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना याेद्धओं को टीके लगाए जा चुके है।

Related Articles

Back to top button