औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5292 नये मामले दर्ज किए और 85 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,508 नये मामले सामने आये और 30 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1186 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 685 नये मामले आये और 10 मरीज की मौत हो गई। परभणी में 522 नये मामले सामने आये और आठ लोगों की मौत हो गई। जालना में 567 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गई। बीड में 486 नये मामले तथा चार मरीजों की मौत, हिंगोली में 88 नये मामले सामने आये तथा दो व्यक्ति की मौत हुयी तथा उस्मानाबाद में 222 नये मामले सामने आये।