नई दिल्ली,मंडी जिला के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है । यहां पर एक मरीज के पेट से आपरेशन के दौरान 8 स्टील के चम्मच,एक नुकीला चाकू,दो टूथ ब्रश, दो पेचकस और एक दरवाजे की कुंडी निकली है।
मरीज को ऑपरेशन के बाद आईसीयू में रखा गया है फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने मरीज के पेट से 7 छोटे चम्मच, दो टुथब्रश, एक छोटा चाकू, एक छोटी रॉड और दो छोटे पेचकस निकाले हैं।
इस ऑपेरशन को डॉ. सूरज और डॉ. निखिल की टीम ने मिलकर पूरा किया। उन्होंने कहा कि हम मरीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। डॉक्टर भी हैरान हैं कि यह व्यक्ति जिंदा कैसे रहा। व्यक्ति मानसिक रोगी है। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज ने जब चाकू ही खा लिया तो वे इसके लिए ऑपरेशन करने लगे।