मर्डर केस में फंस चुके ओलंपियन सुशील कुमार को लगा बड़ा झटका

नयी दिल्ली,जूनियर रेसलर सागर धनखड़ मर्डर केस में फंस चुके ओलंपियन सुशील कुमार को बड़ा झटका लगा है। उत्तरी रेलवे ने सुशील पर लगे हत्याकांड के आरोपों के बाद उन्हें नौकरी से निलंबित कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है।

दीपक कुमार ने बताया कि सुशील कुमार के खिलाफ आपराधिक मामले की जांच चल रही है, इस वजह से उन्हें नौकरी से निलंबित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार को नॉर्दन रेलवे में कमर्शियल मैनेजर के पद पर नौकरी मिली थी और फिलहाल वो छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद तैनात थे।

उत्तर रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रविवार को मामले की पूरी रिपोर्ट मिली थी। तभी से यह माना जा रहा था कि उनको कभी भी बोर्ड की तरफ से सस्पेंड किया जा सकता है। बोर्ड की तरफ से ये भी कह दिया गया था कि अगर सुशील कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होती है तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button