नयी दिल्ली, लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खरगे दो साल पूरे होने पर दो केक भी काटे। इस मौके श्री गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राहुल गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा,” मल्लिकार्जुन खरगे जी को कांग्रेस अध्यक्ष के दो साल पूरे करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व ने पार्टी के जनसेवा के संकल्प को सशक्त किया है।”
उन्होंने कहा, “आपका संघर्ष और अनुभव हमें प्रेरित करता है।संविधान और जनता के हितों की रक्षा के लिए आपका मार्गदर्शन हर न्याय योद्धा के लिए बहुमूल्य है।”