
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में कांग्रेस को जिला स्तर पर मजबूत बनाने, पार्टी की जिला स्तर की संपत्तियों की देखरेख को प्राथमिकता देने तथा प्रदेश इकाइयों को संगठनात्मक के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान कांग्रेस के संदेश, विचार तथा कार्यक्रमों को जिला स्तर पहुंचाने के लिए जिला अध्यक्षों की बैठक कर रहा है। बैठक का आज यह पहला चरण था और दूसरा चरण तीन तथा चार अप्रैल को होगा जिसमें शेष प्रदेशों के जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। जिला अध्यक्षों की ये सारी बैठकें अधिवेशन से पहले होनी है और ये बैठकें उदयपुर चिंतन की घोषणाओं के अनुरूप आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया, “बैठक में 13 राज्यों तथा तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक साढे तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल के साथ ही संबंधित प्रदेशों के प्रभारी महासचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक को श्री खरगे, श्री गांधी तथा श्री वेणुगोपाल के अलावा हर जिले से आए एक या दो लोगों ने अपने विचार रखे। उन्होंने अपने सुझाव खुलकर दिए।”
प्रवक्ता के अनुसार श्री खरगे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस का जो संदेश है जो विचारधारा है पार्टी की जो लड़ाई पार्टी लड़ रही है और जिला कांग्रेस के माध्यम से ही कांग्रेस के इस संदेश को घर घर तक पहुंचाया जा सकता है और उसी के बल पर कांग्रेस की विचारधारा की इस लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सकता है। उन्होंने वोटर लिस्ट का मु्द्दा उठाया और कहा कि जिला स्तर पर ही वोटरलिस्ट को साफ सुथरा बनाने का काम हो सकता है और इस शिकायत का समुचित समाधान किया जा सकता है। श्री गांधी ने कहा कि जिला स्तर का संगठन कांग्रेस की नींव हैं और कोई भी भवन नींव के बिना मजबूत नहीं हो सकता है इसलिए जिला स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने भी कांग्रेस की जिला इकाई को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।”
श्री खेड़ा ने कहा कि बैठक में उन्होंने मीडिया को लेकर अपनी प्रस्तुति दी और बताया कि जिला स्तर तक संवाद को कैसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर प्रस्तुति दी। पार्टी ने पहले चरण की बैठक में इस बात पर भी जोर दिया कि प्रत्येक जिले में कांग्रेस की संपत्तियों को कैसे साफ सुथरा तथा सुरक्षित रखा जा सकता है।