Breaking News

महंगाई आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई, विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार की नजर अगले सप्ताह अक्टूबर के जारी होने वाले खुदरा एवं थाेक महंगाई आंकड़ों पर रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237.8 अंक अर्थात 0.3 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 79486.32 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156.15 अंक यानी 0.64 प्रतिशत कमजोर होकर 24148.20 अंक पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 204.36 अंक अर्थात 0.44 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 46080.07 अंक और स्मॉलकैप 708.75 अंक यानी 1.3 प्रतिशत का गोता लगाकर 54913.85 अंक रह गया।

विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह अक्टूबर 2024 की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं। निवेशकों की महंगाई आंकड़ों पर नजर रहेगी।

इनके अलावा वैश्विक स्तर पर मध्य-पश्चिम तनाव, डॉलर सूचकांक, कच्चे तेल की कीमत और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश प्रवाह की भी बाजार को दिशा देने में अहम भूमिका रहेगी। नवंबर में अबतक एफआईआई ने बाजार में कुल 19,849.53 करोड़ रुपये की बिकवाली की है वहीं इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) 14,014.18 करोड़ रुपये के लिवाल रहे।

बीते सप्ताह बाजार में तीन दिन गिरावट जबकि दो दिन तेजी रही। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की अनिश्चितता से फेड रिजर्व की ब्याज दर में संभावित कटौती का निर्णय प्रभावित होने की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 941.88 अंक की भारी गिरावट के साथ 78,782.24 अंक और निफ्टी 309.00 अंक का गोता लगाकर 23,995.35 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन विश्व बाजार में रही तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर धातु, बैंकिंग, कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत मंगलवार को सेंसेक्स 694.39 अंक की तेजी के साथ 79,476.63 अंक और निफ्टी 217.95 अंक की छलांग लगाकर 24,213.30 अंक हो गया।

इसी तरह रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के दावे से यूरोपीय बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 901.50 अंक की जबरदस्त तेजी के साथ करीब एक सप्ताह बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,378.13 अंक और निफ्टी 270.75 अंक उछलकर 24,484.05 अंक हो गया।

वहीं, निवेशकों की उम्मीद के अनुरूप फेड और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नीतिगत निर्णय से पहले डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ होने से विश्व बाजार में तेजी जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 836.34 अंक का गोता लगाकर 79,541.79 अंक और निफ्टी 284.70 अंक लुढ़ककर 24,199.35 अंक पर आ गया।

इसी तरह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में चौथाई फीसदी की एक और कटौती करने से विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, तेल एवं गैस, रियल्टी, यूटिलिटीज और पावर समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 55.47 अंक उतरकर 79,486.32 अंक और निफ्टी 51.15 अंक फिसलकर 24,148.20 अंक रह गया।