Breaking News

महरौली की टीम ने जीता दिल्ली स्टेट कबड्डी खिताब

नयी दिल्ली, दिल्ली स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में जूनियर बालक वर्ग में महरौली जिला दक्षिण की टीम ने पश्चिम विहार जिला पश्चिम को 24-21 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर दिलशाद गार्डन जिला शाहदरा एवं पिलंजी जिला नई दिल्ली रहे।

जूनियर बालिका वर्ग में पिलंजी जिला नई दिल्ली की टीम ने अलीपुर जिला उत्तर को 40-24 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर द्वारका जिला दक्षिण-पश्चिम एवं दिलशाद गार्डन जिला शाहदरा रहे ।

दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह के अनुसार दिल्ली स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जूनियर / सब-जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन खेल मैदान गांव जगतपुर, दिल्ली में दिनांक 7 व 8 नवंबर 2021 को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग में पश्चिम विहार जिला पश्चिम ने गाज़ीपुर जिला पूर्व को 29 अंकों के मुकाबले 30 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर मेहरौली जिला दक्षिण एवं दिलशाद गार्डन जिला शाहदरा रहे।

सब-जूनियर बालिका वर्ग में द्वारका जिला उत्तर पश्चिम ने पश्चिम विहार जिला पश्चिम को 20 अंकों के मुकाबले 33 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर पिलंजी जिला नई दिल्ली एवं मेहरौली जिला दक्षिण रहे।

दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष निरंजन सिंह के अनुसार प्रतियोगिता के समापन समारोह पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी (पूर्व अध्यक्ष – दिल्ली प्रदेश), अजय महावर (विधायक- घौंडा विधानसभा), जय प्रकाश (पूर्व मेयर – उत्तरी दिल्ली) श्रीमती अमर लता सांगवान (निगम पार्षद – तिमारपुर वार्ड) श्रीमती रेखा सिन्हा (निगम पार्षद – झड़ौदा वार्ड) चौधरी सुग्रीव (पूर्व चेयरमैन), प्रोफेसर धीरज सिंह, दीपक डेढ़ा (ओलपियन) अनिल यादव (2 आईसी स्पोर्ट्स , सीआरपीफ ) और दिल्ली प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष चौधरी जिले सिंह व उपाध्यक्ष एम. एस. त्यागी और संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।