महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश भर में हुआ रामायण पाठ

लखनऊ, लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बाल्मीकि जयंती के अवसर पर रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और भव्य प्रतिमा, संगीत नाटक अकादमी में वाल्मीकि प्रेक्षागृह, स्मारक, पुस्तकालय एवं छात्रावास जैसे कई विकास कार्य किए गए हैं। इसके अलावा, चित्रकूट के लालापुर स्थित तपोस्थली में भी पर्यटन विकास कार्यों और वाल्मीकि जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ अखंड रामायण पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जयवीर सिंह ने कहा, “महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी समाज के लिए पथ प्रदर्शक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर कार्य कर रही है। सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे आह्वान किया कि वे महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज में सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करें।