Breaking News

महाकुंभ का काम की जांच करने CM योगी पहुंचे प्रयागराज

महाकुंभनगर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाकुंभ का चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए चौथी बार प्रयागराज पहुंचे।

महाकुंभ-2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। हर हाल में सरकार इसकी आभा को पूरी दुनिया में अप्रितम दिखाना चाहती है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री दिसंबर महीने में ही चाैथी बार प्रयागराज कार्यों के प्रगति की जानकारी लेने पहुंचे।

मुख्यमंत्री दिसंबर महीने में सबसे पहले सात, 12 और 13 दिसबंर को पहुंचे थे। उसके बाद 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत किया था। इस अवसर उन्होंने मेला के सभी कार्यो को 23 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था। प्रशासन ने हाल ही में महाकुंभ मेले के सुस्त कार्य प्रगति की रिपोर्ट शासन को भेजा था।

मुख्यमंत्री ने दारागंज स्थित दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना कर स्वच्छता आरती का सुभारंभ किया। वह अरैल तरफ तैयार हो रही टेंट सिटी, अरैर दारागंज के बीच पंटून पुल का भी निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण में समीक्षा बैठक किया।