महाकुंभ के दौरान काशी,अयोध्या और मिर्जापुर में भक्तों का सैलाब

लखनऊ, महाकुंभ के दौरान बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी,रामनगरी अयोध्या और विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती पांच फरवरी तक एहतियात के तौर पर आम श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दी गयी है। वाराणसी में गंगा सेवा निधि प्रबंधन द्वारा बताया गया कि दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती का आयोजन अपरिहार्य कारणों से 05 फरवरी तक जनसामान्य के लिए बंद रहेगी।
इसी प्रकार शीतला घाट, अस्सी घाट आदि अन्य घाटों पर भी गंगा आरती करने वाली समितियों ने भी जनसामान्य/ दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बनाये रखें।
इस बीच मिर्जापुर में शक्तिपीठ विंध्यवासिनी के दरबार में गुरुवार को पहली बार एक दिन में 10 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगायी। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के बीच शुरू हुए गुप्त नवरात्र के पहले दिन विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बृहस्पतिवार को 10 लाख से अधिक भक्तों ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए।
उधर, अयोध्या में रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन को आतुर भक्तों के सैलाब से गलियों,चाैराहों पर तिल रखने को जगह नहीं बची है। कई श्रद्धालु पुलिस जनो से बैरीकेडिंग हटा कर रामलला के दर्शन कराने की विनती करते दिखे वहीं पुलिसकर्मी भी संयम बरतते हुये श्रद्धालुओं से भीड़ न लगाने की अपील कर रहे हैं।