Breaking News

महाकुंभ के बीच अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन को आने वाले भक्तों की संख्या में बड़ा इजाफा

अयोध्या,  प्रयागराज में महाकुम्भ का स्नान करने के बाद श्रद्धालु नंगे पांव पन्द्रह किलोमीटर पैदल चलकर श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन कर रहे हैं। यह भीड़ महाशिवरात्रि तक जारी रहने का अनुमान है।

अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रीराम मंदिर दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम श्रीराम मंदिर दर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सतत रूप से इसकी व्यवस्था कर रहे हैं जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन हो सके। श्रद्धालुओं को करीब पन्द्रह किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलकर मंदिर में रामलला का दर्शन सुगमता पूर्वक मिल रहा है।

अयोध्या धाम में रामलला व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमत लला के दरबार में पहुंचने के लिये श्रद्धालुओं को लाइन लगा करके दर्शन प्राप्त हो रहा है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज से अयोध्या पहुंचने में कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिये मार्गों पर होर्डिंग भी लगाया गया है।

डायवर्जन के चलते प्रयागराज से अयोध्या तक पांच घंटे का सफर चौबीस घंटे या छत्तीस घंटे में पूरा हो रहा है। वहीं अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं में आस्था का चरम इस कदर है कि वह पन्द्रह-बीस किलोमीटर तक पैदल चलकर रामलला व हनुमत लला के दर्शन कर रहे हैं। श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन के लिये लम्बी लाइनें श्रद्धालुओं की देखी जा सकती हैं।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने महाकुंभ से आये लाखों की संख्या में राम मंदिर का दर्शन सुगम रूप से वहां रुक करके करा रहे हैं। राम मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम भगवान के दर्शन प्राप्त हों इसके लिये जिला प्रशासन सुनिश्चित करा रहा है। इस दौरान अधिकारी तथा सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण हेतु तैनात मजिस्टे्रट व पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है और कहा गया है कि हजारों किलोमीटर दूर से आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाय और उनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली जाय। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है। श्रद्धालुओं के लिये जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिये भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस बीच प्रयागराज से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं से बातचीत में दुश्वारियों की बात सामने आयी है। टूरिस्ट बस से झारखण्ड के हजारी बाग निवासी साठ श्रद्धालुओं का दल प्रयागराज कुम्भ में बारह फरवरी को सुबह स्नान करके चले जो आज अयोध्या पहुंच रहे हैं।

भुवनेश्वर शाह, प्रयाग महतो बाबूलाल ने यूनीवार्ता को बताया कि प्रयागराज से अयोध्या पहुंचने में चालिस घंटे लग गये। रात भर कई जगह जाम में फंसे रहे। शाम को भोजन भी नहीं हुआ। कुशीनगर श्रद्धालु रामबालक वर्मा, शिवपूजन विश्वकर्मा ने बताया कि वृहस्पतिवार की पूरी रात सुलतानपुर सीमा के पास रोक दिया गया। भोजन भी नहीं मिला। जनकपुर नेपाल से प्रयागराज कुम्भ में स्नान करने के बाद विक्रम मण्डल, कूलेश्वर मण्डल के साथ अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि टूरिस्ट बस में बयालिस लोग प्रयाग में स्नान करने के बाद आज अयोध्या में स्नान हुआ और श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन बहुत भव्य रूप से प्राप्त हुआ है। इन लोगों ने बताया कि अयोध्या में रामलला का दर्शन प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमत लला के दर्शन की व्यवस्था इतनी अच्छी है कि हम इसको बयां नहीं कर सकते। अयोध्या नगरी में इस समय लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करके रामलला और हनुमत लला का दर्शन कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात दिनों में सत्ताईस लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन-पूजन किया है, जो एक नया कीर्तिमान है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मौनी अमावस्या स्नान के बाद दर्शन की अवधि बदली थी लेकिन फिर भीड़ इतनी बढ़ी की दर्शन का समय बढ़ाना पड़ा। तीर्थ यात्री सुविधा केन्द्र परिसर में श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये लॉकर कम पड़ गये। भीड़ में श्रद्धालुओं के सामानों के लिये व्यवस्था भी फेल हो गयी। इसके चलते श्रद्धालु मोबाइल व सामान सहित परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। राम मंदिर के दर्शन का समय इस समय सुबह पांच से रात दस बजे तक निर्धारित है। गेट नंबर तीन के बगल परकोटे से सटे निर्माणाधीन टनल से भी श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला के दरबार में रोजाना औसतन तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि श्रद्धालुओं की भीड़ महाशिवरात्रि तक जारी रहेगी। कमिश्नर व आईजी ने महाकुंभ से लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को राम मंदिर में सुगम दर्शन कराने के लिये व्यवस्था में लगे हुए हैं।