![](https://news85.in/wp-content/uploads/2019/04/acident.jpg)
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बस में 70 श्रद्धालु सवार थे, सभी झारखंड के रहने वाले हैं और प्रयागराज में स्नान कर चित्रकूट दर्शन करने के लिए आ रहे थे। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से ग्राम प्रधान द्वारा सभी को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है उनके खाने-पीने की व्यवस्था स्थानीय लोगो द्वारा की जा रही है।
डॉक्टर के मुताबिक सभी लोग खतरे के बाहर बताए गए हैं। फिलहाल चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित है लोग प्रयागराज स्नान के बाद भारी संख्या में चित्रकूट आ रहे हैं ।रात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन लाखों में पहुंच रही है। चारों तरफ बसों एवं कारों की खासी भीड़ एकत्रित है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं की उचित व्यवस्था के लिए लगा हुआ है।