Breaking News

महागठबंधन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत है-शरद यादव

sharad-yadav759जेडी यू के राष्टीय अध्यक्ष शरद यादव ने बिहार विधानसभा चुनावों मे महागठबंधन की जीत को सामाजिक न्याय की जीत बताया है। जेडी यू अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह मोहन भागवत ने आरक्षण के मुद्दे पर अपनी असलियत जाहिर की और महागठबंधन के नेताओं ने उसका विरोध किया वह चुनाव के लिये निर्णायक रहा। उन्होने कहा कि हम लोग साधनहीन लोग हैं, इसलिये ये जीत उतनी शानदार नही हो पायी। हमलोगों के पास उतना साधन नही था कि हम बीजेपी का मुकाबला साधनों से करते पर बिहार की जनता ने हमारा साथ दिया। शरद यादव ने कहा कि यह सहिष्णुता के समर्थकों की भी जीत है। अब सामाजिक न्याय की लड़ाई और आगे बढ़ेगी।