चंडीगढ, महान हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को सांस लेने में तकलीफ के कारण यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है ।
94 वर्ष के बलबीर फिलहाल अस्पताल में आईसीयू में हैं । उनकी हालत में कल से सुधार आया है । तिहरे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सीनियर की हालत पर डाक्टर नजर रखे हुए हैं और वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे । लंदन ओलंपिक 2012 में उन्हें आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महान खिलाड़ियों में चुना गया था और इस सूची में वह अकेले भारतीय थे ।
ओलंपिक में पुरूष हाकी फाइनल में सर्वाधिक गोल का उनका रिकार्ड अभी भी बरकरार है । उन्होंने हेलसिंकी ओलंपिक 1952 में नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत की 6 . 1 से जीत में पांच गोल किये थे । उन्हें 1957 में पद्मश्री मिला था और वह 1975 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर भी थे ।