ठाणे , ठाणे पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर एटीएम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है । यह गिरोह बैंक ग्राहकों को निशाना बनाता था और धोखाधड़ी करके उनके खातों से पैसे निकाल लेता था। गिरफ्तार लोगों में दो व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में से एक व्यक्ति ने फिल्म निर्माण प्रबंधक के तौर पर काम करने का दावा किया है। सहायक पुलिस आयुक्त मुकुंद हटोटे ने कल शाम संवाददाता ओं को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की एक टीम ने 10 मई को मुंबई – अहमदाबाद राजमार्ग पर नायगांव में एक जाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वे एटीएम मशीनों को हैक करने , पिन कोड चुराने और बैंक ग्राहकों के खातों से पैसे निकालने जैसे काम कराते थे। आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 13 डेबिट कार्ड बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।