महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा को करारा झटका लगा है. कांग्रेस ने निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा के साथ-साथ उसकी सहयोगी शिवसेना को शिकस्त दी है. 289 नगर पंचायत सीटों में से कांग्रेस ने 107 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का नंबर है. जिसने 58 सीटों पर कब्जा जमाया. जबकि शिवसेना तीसरे और भाजपा चौथे स्थान पर रही. शिवसेना को 55 सीटें वहीं भाजपा को 24 सीटें आयी हैं.
नगर पंचायत और नगर परिषद के ये चुनाव रत्नागिरी, रायगढ़, जलगांव, ननदरबार, अहमदनगर, नासिक, नांदेड़, लातूर, ओस्मानाबाद, हिंगोली, वाशिम, वरधा, भंडारा और चंद्रपुर जिले में हुए. इसके साथ-साथ पिंपरी-चिंचवाड़, अहमदनगर, नवी मुंबई और वृहन्मुंबई नगर परिषद के उप-चुनाव भी आयोजित किये गये.मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भी भाजपा को बड़ा झटका लगा है.