Breaking News

महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन पर बैठकों का दौर जारी

महाराष्ट्र, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के बाद नयी सरकार के गठन के लिए भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। इस काम में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाई में उनके गुट के विधायक भी जुटे हुए हैं।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से राज्य में एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को नयी सरकार के गठन के लिए आमंत्रण भेजा जा सकता है। साथ ही, नयी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर शिंदे समूह संग कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ भी चर्चा होने की संभावना है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि स्थिति का जायजा लेने के लिए मुंबई पहुंचे हैं, जबकि श्री शिंदे और बच्चू कडू के भी गोवा से मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।

इसके अलावा, देवेंद्र फडणवीस के आवास ‘सागर’ में चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुधीर मुंगट्टीवार, आशीष शेलार, प्रवीण दारेकर सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है।