Breaking News

महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन

नयी दिल्ली, महाराष्ट्र में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश पर आज अपनी मोहर लगा दी।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्री कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर महाराष्ट्र में छह माह के लिए राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी है। इस दौरान विधान सभा निलंबित रहेगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर विचार करते हुए राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की थी, जिसे शाम को श्री कोविंद ने मंजूरी दी।