महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर नितिन गडकरी ने दिया ये बयान

नागपुर,  केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडनवीस के नेतृत्व में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में सरकार बनाएगी।

नितिन गडकरी ने कहा, “ महाराष्ट्र में फडनवीस के नेतृत्व में ही सरकार बनायी जानी चाहिए और जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।”महाराष्ट्र में सत्ता के लिए जारी संघर्ष के बीच श्री गडकरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा के 24 अक्टूबर को घोषित चुनाव परिणाम में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया था। राज्य में भाजपा और शिव सेना की गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button