मुंबई, अभिनेत्री नेहा धूपिया ने एक नया वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया है कि वह एक ही ढर्रे पर चलना बंद करें और अपने सपने पूरे करें। सो बेसिक्ली नेहा धूपिया नामक वीडियो सोमवार को यूट्यूब पर कल्चर मशीन के डिजिटल चैनल ब्लश द्वारा जारी किया गया। इस श्रृंखला का उद्देश्य है कि महिलाएं रूढ़िवादी परंपराओं से मुक्त हों।
नेहा ने कहा, ब्लश की सो बेसिक्ली अवधारणा से मैं जुड़ी हूं। यही वजह है कि मैं इस वीडियो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह समय है रूढ़िवादी परंपराओं से मुक्त होना और अपने सपनों को पूरा करना। महिलाओं का समय है। वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं को पड़ोसियों, परिजनों और दोस्तों द्वारा कैसे रोका जा सकता है। नेहा ने कहा कि महिलाओं को अपने तरीके से जिंदगी जीनी चाहिए, न कि जैसा समाज चाहता है।