महिला उत्पीड़न के समाधान के लिए सुनवाई 13 नवम्बर को

देवरिया,  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी की अध्यक्षता में 13 नवंबर को महिला जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने शनिवार को यहां बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे निरीक्षण भवन में आयोजित होगा। इसमें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी, जिसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्रीमती चौधरी पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई करेंगी, जहां महिलाएं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं। इस सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रदान करना है।जनसुनवाई के बाद आयोग की उपाध्यक्ष महिला बंदीगृह, वन स्टॉप सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी करेंगी।

Related Articles

Back to top button