नोएडा, नामी निजी कंपनी की एक महिला कर्मी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने किराये के फ्लैट में फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
शहर के बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सैमसंग कंपनी की कर्मचारी कुमारी अमीषा रावत (30) ने रविवार की रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी डायरी में लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान होने के कारण आत्महत्या कर रही है।
पाठक ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फ्लैट सैमसंग कंपनी में काम करने वाली चार महिलाओं ने किराए पर लिया है और जब यह घटना हुई तब रावत फ्लैट में अकेली थी।