मुंबई, पुलिस ने ब्राजील की एक महिला के साथ नाइजीरिया के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 39 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ दक्षिण अफ्रीका भेजने वाला था। अधिकारी ने बताया कि अमबोली पुलिस की एक टीम ने रविवार रात में अंधेरी उपनगर में मौर्य इस्टेट रोड से आरोपी को पकड़ा और उसके पास से 38.95 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया।
आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी नेरास पोखोगो (35), माइकल होप (29), सिमोन अगोबाटा (32) और ब्राजील की एक महिला करले इरेस (41) के रूप में की गई है। माना जा रहा है कि उनके कब्जे से जब्त किया गया कोकीन दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग भेजा जाने वाला था।