जोहानिसबर्ग,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में दर्शकों की कमी का कारण इनका टेलीविजन पर प्रसारण नहीं होना बताया। मिताली ने रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में चार देशों के टूर्नामैंट में भारत की खिताबी जीत के बाद पत्रकारों से बात की।
भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया जो पिछले 5 मैचों में उसकी अपने इस प्रतिद्वंद्वी पर चौथी जीत है। मिताली ने एक टीवी चैनल से कहा कि भारत में काफी लोग मैच देखने के लिए आते हैं। खेल को लोगों तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि अगर हम श्रृंखला खेल रहे हैं, विशेषकर द्विपक्षीय श्रृंखला में प्रसारक का होना जरूरी है क्योंकि हमारे देश में कई लोग परिणाम जानने के लिए उत्सुक होते हैं। वे नेट पर इसे देखते हैं लेकिन यदि प्रसारण होता तो इससे खेल और खिलाड़ियों की स्थिति में बहुत अंतर पैदा होगा।