महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला का अस्पताल के बाहर प्रसव

वाराणसी, वाराणसी के जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार रात एक गर्भवती महिला का प्रसव अस्पताल के बाहर ही कराया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए मंगलवार को एक टीम गठित कर दी गई है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला को आपातकालीन जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन परिजन उसे निजी नर्सिंग होम ले जाने की बात कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी नोटिस जारी किया जा रहा है। डॉ. वर्मा ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।