टोक्यो, भारत की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर टोक्यो ओलम्पिक के एथलेटिक्स मुकाबलों में सोमवार को महिला डिस्कस थ्रो स्पर्धा में छठे स्थान पर रहीं।
कमलप्रीत ने एथलेटिक्स के अपने मुकाबले के फ़ाइनल में पहुंचने का इतिहास तो बनाया लेकिन वह एथलेटिक्स में भारत का कोई पदक नहीं जीत पाने का गतिरोध नहीं तोड़ पायीं। कमलप्रीत 63.70 मीटर की थ्रो के साथ छठा स्थान ही ले पायी जबकि उन्होंने क्वालिफाइंग में 64.00 मीटर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनायी थी। हालांकि वह अपने क्वालिफाइंग के प्रदर्शन को भी दोहरा देतीं तो भी उन्हें पदक नहीं मिल पाता।
अमेरिका की वालारी आलमैन ने 68.98 मीटर की जबरदस्त थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। जर्मनी की क्रिस्टियन पुडेन्ज ने 66.86 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत और क्यूबा की येम पेरेज ने 65.72 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।