महिला ने एक बच्चे को जन्म देने के 26 दिन बाद फिर जुड़वा बच्चों को दिया जन्म…
March 27, 2019
नई दिल्ली,एक महिला ने पहले बच्चे को समय से पहले जन्म देने के 26 दिन बाद स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म देकर डॉक्टरों को चौंका दिया है.बांग्लादेश में एक दंपति उस समय आश्चर्य में पड़ गया, जब पत्नी ने एक बच्चे को जन्म देने के 26 दिन बाद जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया. इसे चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ही दुर्लभ माना जा रहा है.
आरिफा सुल्ताना इति नाम की महिला को 22 मार्च को जेसोर के दक्षिण-पश्चिम शहर के एड डाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. महिला को एक लड़का और एक लड़की हुए. एक वेबसाइट के मुताबिक महिला ने 25 फरवरी को भी एक बच्चे को जन्म दिया था.
अस्पताल की स्त्री रोग विभाग की प्रमुख शीला पोद्दार ने बताया कि महिला ने अल्ट्रासोनोग्राफी परीक्षण किया तो पता लगा कि इति के पेट में दो गर्भाशय हैं. पहले बच्चे का जन्म एक गर्भ से हुआ था, जबकि दो अन्य बच्चों का जन्म 26 दिन बाद हुआ. शीला पोद्दार ने बताया कि बच्चे और महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि “यह एक दुर्लभ घटना है. ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है. ऐसी किसी घटना के बारे में पहले कभी नहीं सुना गया है.