लखनऊ, उत्तर प्रदेश भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-माले (भाकपा) ने महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तथा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ स्वतंत्र जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि आरोपी सांसद सत्ताधारी दल के हैं और प्रभावशाली हैं, इसलिए पीड़ित महिला पहलवानों को कार्रवाई की मांग को लेकर देश की राजधानी में धरने पर बैठना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हालिया घटनाक्रम ने उन्नाव कांड की याद ताजा कर दी। आरोप लगाने वाली पहलवानों ने मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया है। उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एफआईआर दर्ज की जाए। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सांसद को उनके सभी पदों से हटाया जाए।