सेंट जॉन्स (एंटीगुआ), क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। जिसमें पांच खिलाड़ी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते नजर आयेंगी।
टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर के अलावा ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को टीम का उप-कप्तान चुना गया है। मोहम्मद का ये पांचवां विश्व कप होगा। सीडब्लयूआई ने शनिवार को टीम की घोषणा की। महिला विश्व कप टूर्नामेंट चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार 15 सदस्यीय टीम में तीन रिजर्व खिलाडी शामिल होंगी।
वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाड़ी कप्तान स्टेफनी टेलर, उपकप्तान अनीसा मोहम्मद, आलिया एलीन, शेमेन कैंपबेल, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, चिनेल हेनरी, किसिया नाइट, हेले मैथ्यूज, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन, रशदा विलियम्स होंगी।
रिजर्व खिलाड़ियों में केसिया शुल्त्स, मैंडी मंगरू, और जेनिलिया ग्लासगो का नाम है।
वेस्ट इंडीज की टीम में पांच उन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है, जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगी। इनमें आलिया एलीन, चेरी एन फ्रेजर, करिश्मा रामहैरेक, रशादा विलियम्स और चेनली हेनरी का नाम शामिल हैं।