हैमिल्टन, अमेलिया केर (50 रन, 56 रन पर तीन विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, एमी सैटरथवेट (75) के अर्धशतक और ली ताहुहु (17 रन पर तीन विकेट) तथा हेले जेन्सेन (30 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां गुरुवार को 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत को एकतरफा अंदाज में 62 रन से हरा दिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन वह न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने से नहीं रोक पाई। न्यूजीलैंड ने दो अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 260 रन बना दिए और बाद में भारत को 46.4 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट कर दिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में पांच चौकों की मदद से 64 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में नौ ओवर में 56 रन पर तीन विकेट लिए। वहीं सैटरथवेट ने नौ चौकों के सहारे 84 गेंदों पर 75 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन ने 41 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अमेलिया के अलावा ली ताहुहु ने 10 ओवर में 17 रन पर तीन और हेले जेन्सेन ने 6.4 ओवर में 30 रन पर दो विकेट लिए। सैटरथवेट को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
भारत की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 गेंदों पर सर्वाधिक 71 रन बनाए, जबकि कप्तान मिताली राज ने एक चौके के सहारे 56 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में एक बार फिर से पूजा वस्त्राकर सफल रहीं और 10 ओवर में 34 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी 10 ओवर में 46 रन पर दो विकेट चटकाए। झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में भारत की यह पहली हार है, जबकि मेजबान न्यूजीलैंड लगातार दूसरा मुकाबला जीत कर चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारतीय टीम इस हार के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है।