Breaking News

महिला वेल्टरवेट के फाइनल में भिड़ेंगी बुसरेज सुरमेनेली और यु होंग

टोक्यो,  विश्व नंबर एक मुक्केबाज तुर्की की बुसरेज सुरमेनेली और चीन की गु होंग यहां बुधवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के बाद महिला वेल्टरवेट के फाइनल में पहुंच गईं।

बुसरेज ने जहां भारतीय मुक्केबाजी लवलीना बोरगोहेन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया तो वहीं होंग ने 4-1 के सर्वसम्मत फैसले से अमेरिका की जोन्स ओशे को हराया। दोनों मुक्केबाज अब शनिवार को फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।