मिर्जापुर,उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार को एक महिला शिक्षिक समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा मोहल्ले में गोपाल मिश्रा की 40 वर्षीय पत्नी सुजाता मिश्रा ने पंखे में फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली। सुजाता बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं पाया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लालगंज क्षेत्र के बस्तरा पाण्डेय गांव में आज भोर संजय कोल की 25 वर्षीय जानकी देवी पारिवारिक विवाद के चलते जहर खा लिया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार तीसरी घटना कछवा नगर पंचायत क्षेत्र में मगवारी वार्ड निवासी संजय सेठ के 28 वर्षीय पुत्र विक्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मोटर बांडिग का काम करता था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।