महिला समेत पांच लुटेरे गिरफ्तार…

नोएडा, पुलिस ने  एक महिला समेत पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक नगर विमल कुमार सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को बरौला गांव में रहने वाला कैब चालक आशीष सवारी लेकर बुलंदशहर के लिए गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसका शव जनपद बुलंदशहर के गुलावटी में पुलिस को मिला।

सीओ ने बताया कि इस मामले में आशीष के घर वालों ने थाना फेस-2 में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कराया । उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अंकुश, राधा, मोहित, सुनील, हैप्पी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से कैब चालक आशीष की हत्या करके लूटी गई कार भी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गैंग की सरगना राधा है। वही अपने फोन से कैब बुक कराती है, तथा अपने साथियों के संग मिलकर कार के चालक की हत्या कर गाड़ी, पैसे, मोबाइल फोन आदि लूट लेती हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button