कोलकाता, महानायक अमिताभ बच्चन ने लड़कियों की शिक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही उन्होंने हमारे समाज में महिलाओं के साहस को व्यक्त करने के लिए हिंदी शब्द मर्दानी के इस्तेमाल पर सवाल खड़ा किया। भारतीय सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर एक भाषण के दौरान बच्चन ने कहा, मर्दानी शब्द मर्द शब्द से लिया गया है। यह शब्द पुरुष के साहस और बल को व्यक्त करता है। हम महिलाओं के साहस के लिए एक स्वतंत्र शब्द क्यों नहीं गढ़ सकते। मुझे लगता है कि इस पर बहस कराने की जरूरत है। उन्होंने यह बात रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मर्दानी के संदर्भ में कही जिसमें मुखर्जी ने एक साहसी और ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।