महोबा, महोबा जनपद में गुरुवार को मतदान केन्द्र पर सपा-बसपा समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में शुक्रवार को एसपी ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बताते चलें कि गुरुवार को मतदान केन्द्र में सपा और बसपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग हुई। जिसमें सपा उम्मीदवार के बेटे साकेत साहू और बसपा उम्मीदवार व निर्दलीय उम्मीदवार राकेश सिंह उर्फ लाला भइया गोली से घायल हो गए। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि वह स्वयं प्रकरण के हर बिंदु पर नजर बनाए हुए हैं। लापरवाही बरतने पर कोतवाल जगतदेव यादव और चौकी प्रभारी को तत्काल संस्पेड कर दिया गया है। साथ ही दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।