Breaking News

मांजरेकर की ड्रीम टीम में गांगुली को जगह नहीं

India's Ravindra Jadeja, bottom right, and his teammates celebrate the wicket of New Zealand's Ish Sodhi on the third day of their cricket test match at Green Park Stadium in Kanpur, India, Saturday, Sept. 24, 2016. (AP Photo/Tsering Topgyal)
India’s Ravindra Jadeja, bottom right, and his teammates celebrate the wicket of New Zealand’s Ish Sodhi on the third day of their cricket test match at Green Park Stadium in Kanpur, India, Saturday, Sept. 24, 2016. (AP Photo/Tsering Topgyal)

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से टीम इंडिया के 500वें टेस्ट का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को भारत की ड्रीम टीम चुनने का मौका देने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और अब कंमेटेटर संजय मांजरेकर ने अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया है। मांजरेकर ने अपने ड्रीम टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में लिटिल मास्टर सुनिल गवास्कर और पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जगह दी है। इसके अलावा मांजरेकर ने तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया है। पांचवे और छठे नंबर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के मौजूदा वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम जगह मिली है। मांजरेकर ने धोनी को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया हैं। वर्ष 1983 में विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को ऑलराउडंर तो वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को तेज गेंदबाज के तौर पर आठवें स्थान पर टीम में रखा गया है। स्पिन गेंदबाजी विभाग में मांजरेकर ने अपनी टीम में पूर्व दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और ईरापल्ली प्रसन्ना को जगह दी है जबकि आखिरी खिलाड़ी के तौर पर भागवत चंद्रशेखर को टीम में जगह दी है। मांजरेकर ने गांगुली के अलावा टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले को भी जगह नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *