मां और दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

बैतूल,  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाकस के उमरघाट में दो मासूम और उनकी मां की ताप्ती नदी में डूबने से मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ग्राम उमरघाट के राज कवड़े (05) और उसका छोटा भाई राम (03) अपनी मां फूलमा कवड़े (36) के साथ कल ताप्ती नदी में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों मासूम गहरे पानी में डूबने लगे। बच्चों को डूबते देख मां फूलमा बाई अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें बचाने नदी में कूद गई। हालांकि वह खुद बच्चों को बचा नही पाई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गयी।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों शवो का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया। आज तीनों शवो का गमनीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button