Breaking News

मां गंगा की पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी परखेंगे कुंभ की तैयारियां

प्रयागराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अपने संक्षिप्त दौरे में महाकुंभ की तैयारियों को परखने के साथ ही किए गये कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से लेकर संगम तक का बड़ा क्षेत्रफल नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा। सेना के जल, थल और नभ तीनों कोर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। गुरूवार को पंडाल और पूजा के लिए संगम में लगाई जाने वाली जेटी की तैयारियां एसपीजी को सौंप दी गयीं।

राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ ही नौ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा आरएएफ और पीएसी के जवान भी जगह-जगह मुस्तैद नजर आएंगे। जरूरी स्थानों अचूक निशानेबाज (स्नाइपर) तैनात किए जाएंगे। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और एंटी सबोटाज की टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहेगी।

प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान सात हजार करोड़ रूपए के परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। समरसता प्रतीक श्रृंगवेरपुर धाम श्रृंग्वेरपुर में बनाए गए घाट, पार्क और भगवान श्रीराम एवं निषादराज की आदमकद कांस्य की गले मिलते प्रतिमा, महर्षि भरद्वाज आश्रम , अरैल स्थित शिवालय पार्क और वाराणसी से प्रयागराज के बीच रेल मार्ग को सुगम बनाने के लिए दारागंज से झूंसी के बीच नए डबल ट्रैक रेल पुल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार वह दिल्ली से सेना के विशेष विमान से 11.30 बजे प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा संगम के दूसरी तरफ अरैल क्षेत्र में डीपीएस स्कूल में बने हेलीपेड पर उतरेंगे जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनका स्वागत करेंगे। श्री मोदी भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से विशेष रूप से तैयार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त निषादराज क्रूज पर सवार होकर अरैल से संगम पहुंचेंगे। संगम पर बने जेटी से मां गंगा की पूजा अर्चना और आरती करने के बाद महाकुंभ के आयोजन के सकुशल संपन्न हाेने की कामना करेंगे। वह प्रमुख मंदिरों अक्षयवट,सरस्वती कूप, बंघवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर आदि का दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री बाद में संगम नोज पर बने मंच से प्रयागराजवासियों संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री प्रयागराज में करीब तीन घंटे का समय बिताएंगे और दाेपहर ढाई बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।