Breaking News

मां ने डांटा तो पेड़ पर लगा ली फांसी

औरैया,  उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के फूटताल गांव के मजरा फतेहपुर लख्मी निवासी महेश चन्द्र कठेरिया का 22 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू बीती रात देर से घर पहुंचा तो मां गुलाब देवी ने विलम्ब से आने के ‌कारण डांट फटकार दिया जिससे नाराज होकर युवक देर रात शौच क्रिया के बहाने घर से बाहर निकल गया। देर तक वापिस न आने पर भाइयों ने गांव में तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चला। पिता घर पर नही था वह ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने गया था।

आज सुबह ग्रामीणों ने उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बम्बा के पास स्थित लालाराम के खेत में अंगौछा के फंदे के सहारे नीम के पेड़ पर लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मनरेगा में मजदूरी करता था जबकि पिता ईंट भट्ठा पर रहकर ईंट पाथने का काम करता है।