मां-बेटे के शव मिलने से फैली सनसनी

झांसी, उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील इलाके में रविवार सुबह मां-बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी , फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक मकान से उठ रही दुर्गंध के बाद लोगों ने शक होने पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान में भीतर वाले कमरे में एक पलंग पर प्रेमलता (80) तथा पास ही बेटे रवि (45) का शव लहुलुहान अवस्था में पाया ।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मकान से लगातार उठ रही दुर्गंध के तेज होने के बाद सुबह लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर मकान में दाखिल होकर दोनों के शव बरामद किये। आसपास के लोगों ने बताया है कि इनके किसी से ज्यादा संबंध भी नहीं थे और रवि मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। शवों को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आसपास के लोग भी इस परिवार के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। रवि मानसिक रूप से विक्षिप्त था। कुछ समय पहले इसी परिवार के बेटे ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रेमलता के पति का पहले ही देहांत हो चुका है । उनके पति रेलवे में नौकरी करते थे और उनके देहांत के बाद पेंशन से ही प्रेमलता का परिवार चल रहा था।
पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button